मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

मध्यप्रदेशःपीएटी में मिलेगा पसंदीदा विषय का पर्चा

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) देने वाले छात्रों को खुशखबरी। अब उन्हें पर्चा हल करने ज्यादा माथापच्ची नहीं करना होगी क्योंकि व्यापमं ने पर्चो को पांच विषय समूह में बांट दिया है। इससे जहां छात्रों में भ्रम की स्थिति समाप्त होगी। वहीं व्यापमं को परीक्षा परिणाम तैयार करने में ज्यादा जद्दोजहद नहीं करना होगी। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल 21 अगस्त को पीएटी लेने वाला है। परीक्षा प्रदेश के चार शहरों में आयोजित होगी, जिसमें इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर शामिल हैं। एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश कराने मंडल पहली प्रवेश परीक्षा पृथक से करा रहा है। इसके पहले प्री इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी टेस्ट (पीईटी) से एग्रीकल्चर में पढ़ने में छात्रों का चयन किया जाता था। लेकिन छात्रों की परेशानी को देखते हुए इसे पृथक से कराने का प्रबंध किया गया। छात्रों की सुविधा के लिए मंडल ने परीक्षा के प्रश्न पत्रों को पांच विषयों में बांट दिया है। ताकि एक दिन में समस्त पांच समूह की परीक्षा कराई जा सके(दैनिक जागरण,भोपाल,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।