मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अगस्त 2011

पीटी की त्रुटि सुधारेगा जेपीएससी

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चतुर्थ सिविल सेवा की पीटी में 2,194 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें आठ अभ्यर्थियों के क्रमांक सामान्य और आरक्षित दोनों वर्गो में थे। जेपीएससी ने इसे भूल करार देते हुए इसमें सुधार का निर्णय लिया है।

दोनों वर्ग वाले छात्र विकलांग वर्ग के

जेपीएससी ने कहा कि आठ विकलांग छात्रों के दो बार क्रमांक हैं। इसमें बीसी-2 में चार, एसटी में दो, एससी में एक और बीसी-1 वर्ग के एक विकलांग छात्र हैं।

आठ छात्रों को मिलेगा मौका

जेपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में आठ और छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सभी छात्र विकलांग वर्ग के होंगे, क्योंकि विकलांग वर्ग के छात्रों का दो बार क्रमांक प्रकाशित हुआ है।
रतिकांत झा, परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी


परीक्षा रद्द करने की मांग, धरना कल से

छात्र जागरण मंच ने जेपीएससी से परीक्षा रद्द करने की मांग की है। मंच के कार्यकर्ता 29 अगस्त से जेपीएससी के समक्ष धरना देंगे। छात्रों का कहना कि जेपीएससी में यूपीएससी से प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई थी। 

इसलिए छात्रहित में परीक्षा रद्द की जाए। मांग करनेवालों में मुख्य रूप से अजय चौधरी, राजहंस चौधरी, करुण और स्वप्न कुमार आदि शामिल हैं(दैनिक भास्कर,रांची,28.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।