मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

लखनऊ विविःछात्राओं ने आरटीआई के तहत मांगीं परीक्षा कापियां

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार परीक्षा कापियां दिखाने के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम का इस्तेमाल किया गया है। लाला महादेव प्रसाद वर्मा ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की एमए समाजशास्त्र की तकरीबन 12 छात्राओं ने परीक्षा कापी देखने के लिए प्रार्थनापत्र लगाया है। ये सभी छात्राएं एमए में अनुत्तीर्ण हो गई हैं। कॉलेज में एमए का परीक्षा परिणाम बीस फीसदी भी नहीं रहा है, कुछ छात्राओं ने कापियां देखने के लिए अर्जी लगाई है। लाला महादेव प्रसाद वर्मा ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में एमए समाजशास्त्र में 62 छात्राएं हैं। इनमें से 52 इस बार फेल हो गई हैं। इतनी बड़ी संख्या में पेपर खराब होना किसी की समझ नहीं आ रहा था। इस कारण छात्राओं ने सूचना के अधिकार के तहत कापियां देखने के लिए अर्जी लगाना तय किया। सुप्रीम कोर्ट विद्यार्थियों को परीक्षा कापियां दिखाने के लिए आरटीआइ में प्राविधान कर चुका है। लविवि में पहली बार इसका लाभ उठाने के लिए तकरीबन 12 छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचीं। छात्राएं इधर-उधर भटकती रहीं लेकिन कोई इनका प्रार्थना पत्र तक स्वीकार करने को तैयार नहीं हुआ। अधिकारी यह तय ही नहीं कर सके कि आखिर यह प्रार्थना पत्र किसके पास जाना चाहिए। आखिर में परीक्षा विभाग ने छात्राओं का प्रार्थनापत्र लिया, साथ ही जल्द ही सूचना देने का आश्वासन भी दिया(दैनिक जागरण,लखनऊ,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।