मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस

ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के बैनर तले बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने आर ब्लॉक चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने यहां जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग की 53वीं से 55वीं परीक्षा के परिणाम में धांधली के आरोप में छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये और इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। एआईएसएफ के राज्य सचिव विजीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के उपसचिव से इस संबंध में बातचीत हुई। उन्होंने छात्रों की मांगों पर विचार करने का आासन दिया है। फिर भी सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सत्रह अगस्त को पटना कॉलेज में इसी मामले को लेकर कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस कार्रवाई की घटना को मानवाधिकार आयोग के पास ले जाया जाएगा। अभ्यर्थियों ने बीपीएससी मुख्य परीक्षा पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।