मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

राजस्थानःबोर्ड कक्षाओं के लिए नई अंक विभाजन योजना

शिक्षा विभाग ने इस साल से 10 वीं और 12वीं कक्षा में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क लागू होने के कारण इन कक्षाओं में नई अंक विभाजन योजना जारी की है। दोनों कक्षाओं में अब एकल प्रश्न परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंकों का विभाजन अगस्त में हो रही पहली परख परीक्षा से ही लागू होगा। नई व्यवस्था से विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में जाने वाले सत्रांक पर भी असर पडेगा।

माध्यमिक शिक्षा आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अघिकारियों को आदेश जारी करके बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं नई योजना के अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं। कक्षा दसवीं में समाजोपयोगी विषय में केवल ग्रेड दी जाएगी। सभी स्कूल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार विद्यार्थियों के सत्रांक भेजेंगे। इससे पहले विषय में दो पेपर होने से अंकों का विभाजन आधा हो जाता था और एक विषय में अंक कम आने से दूसरे में उसे पूरा करके विषय में उत्तीर्ण अंक लाए जाते थे(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।