मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

लखनऊ विश्वविद्यालयःपत्रकारिता में प्रवेश को लंबी लाइन

लखनऊ विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में प्रवेश के लिए छात्रों की लंबी कतार है। लविवि के 135 जबकि अन्य विश्वविद्यालयों के 67 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है जबकि सीटों की संख्या 40 है। मंगलवार को पत्रकारिता, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, मेडिवल एंड माडर्न इंडियन हिस्ट्री और कम्यूनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। अन्य विषयों में भी प्रवेश के लिए आवेदकों की संख्या सीटों से कहीं अधिक है। उधर, सोमवार को छह विषयों के लिए काउंसिलिंग में 47 सीटें खाली रह हई हैं। बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस में चार, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस में एक, गृहविज्ञान में 18, भूगोल में आठ और बिजनेस इकोनॉमिक्स में 16 सीटें खाली हैं। संस्कृत की एक भी सीट नहीं बची है। पीजी में आवेदनों की संख्या खासी कम थी और प्रवेश उससे भी कम हो रहे हैं। पीजी काउंसिलिंग 10 अगस्त तक चलेगी। अभी तक लविवि के चार स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम एक साल के लिए स्थगित किए जा चुके हैं जबकि तकरीबन एक दर्जन कोर्सो पर यह तलवार अभी लटक रही है। नियमत: स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रमों में चालीस फीसदी से कम प्रवेश होने पर कोर्स नहीं चलाया जा सकता है(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।