मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

मेरठःकालेजों में वेटिंग लिस्ट के दाखिले शुरू

मेरठ कालेज में मंगलवार से फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों के दाखिले किए जाएंगे। नौ व 10 अगस्त को स्नातक व स्नातकोत्तर की पहली वेटिंग लिस्ट में आने वाले सभी छात्र कालेज मे दाखिला करा सकते हैं। इसके साथ ही स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व पीजी द्वितीय वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि को 10 अगस्त तक विस्तारित किया गया है। पहली वेटिंग लिस्ट में किसी डॉक्यूमेंट आदि के पूरे न होने की स्थिति में जिन छात्र-छात्राओं के दाखिले नहीं हो पाए हैं वह 12 अगस्त को कालेज में पहुंच कर दाखिले ले सकते हैं। इस्माईल नेशनल पीजी कालेज कालेज द्वारा यूजी व पीजी में दाखिले के लिए थर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। कट ऑफ में शामिल छात्राएं मंगलवार से कालेज में दाखिला ले सकती हैं। आरजी पीजी कालेज ने द्वितीय कट ऑफ जारी आरजी पीजी कालेज द्वारा बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय कट ऑफ सूची जारी कर दी गई। इसमें शामिल छात्राएं नौ अगस्त से दाखिले करा सकती हैं। कालेजों की बैठक आज विवि में निजी बीएड कालेजों के खिलाफ अवैध फीस वसूली की बढ़ती शिकायतों व नए सत्र में कालेजों को रैगिंग संबंधी निर्देश देने के लिए मंगलवार को विवि में बैठक की जाएगी। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. बीएन शुक्ला द्वारा नए सत्र में रैगिंग रोकने, सत्र 2011-12 की छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी देने व बीएड कालेजों को निर्धारित फीस से ज्यादा न देने के लिए जनपद के सभी कालेजों के हेड को बैठक में आने के लिए कहा है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डॉ. संजय कुमार ने कहा कि बैठक मंगलवार को विवि के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में सुबह 10:30 बजे से होगी। जिसमें सभी कालेजों के हेड को पहुंचना अनिवार्य है। रिजल्ट न निकलने पर पहुंचे विवि जनता वैदिक कालेज, बड़ौत के एमएससी माइक्रोबायोलॉजी छात्र-छात्राएं थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक जारी न होने पर विवि पहुंचे। फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम की भी परीक्षा दे चुके इन छात्रों का कहना था कि अभी तक उनके थर्ड सेमेस्टर का भी परिणाम जारी नहीं हुआ है। ऐसे में उच्च शिक्षा के लिए यह आवेदन नहीं कर पा रहे। छात्र-छात्राओं ने शीघ्र रिजल्ट जारी करने की अपील की(दैनिक जागरण,मेरठ,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।