मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

मुंबई यूनिवर्सिटीःबीए (थर्ड ईयर) का रिजल्ट घोषित

आखिरकार डेढ़ महीने बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर ही दिया। इस बार बीए का रिजल्ट पिछले साल के रिजल्ट के मुकाबले 1.47 पर्सेंट कम रहा है। इस साल बीए का रिजल्ट 73.75 पर्सेंट रहा, जो पिछले साल 75.12 पर्र्सेंट था। आंकड़े देखें तो इस बार परीक्षा में बैठने वालों की कुल संख्या 24,715 थीं, जिनमें से 3,443 स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास ( 60 पर्सेंट से अधिक) हासिल किए। 9,183 स्टूडेंट्स को सेकंड क्लास (60 से 45 पर्सेंट) मिला। इसके अलावा थर्ड क्लास (45 से 35 पर्सेंट) से पास करने वालों की संख्या 3,931 है। इस एग्जाम में 8,000 स्टूडेंट्स को फेल माना गया। 269 स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर यूनिवर्सिटी ने रोक लगा दी है। इन स्टूडेंट्स ने अपने उत्तर पुस्तिका में अपना रोल कोड और रोल नंबर खाली छोड़ दिया था। इस बारे में मुंबई यूनिवर्सिटी के परीक्षा कंट्रोलर विलास शिंदे ने बताया कि हमने दुबारा इन 269 कॉपी को चेक करनेे के बाद रिजल्ट आउट कर दिया। घोषित हुए रिजल्ट यूनिवर्सिटी अगस्त 6 तक सभी कॉलेजों में भेज देंगी, जबकि मार्क शीट कॉलेजों में 10 अगस्त तक भेजी जाएगी। 
फर्स्ट क्लास -3,443 स्टूडेंट्स 

सेकंड क्लास- 9,183 स्टूडेंट्स 

थर्ड क्लास- 3,931 स्टूडेंट्स 

फेल- 8,000 स्टूडेंट्स 

अन्य- 158 स्टूडेंट्स 

कुल संख्या- 24,715 स्टूडेंट्स 
कॉलेज में रिजल्ट आएगा- 6 अगस्त को 

कॉलेज में मार्कशीट आएगा- 10 अगस्त को (नवभारत टाइम्स,मुंबई,6.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।