मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 अगस्त 2011

हरियाणाःहिसार में आरोही स्कूल के लिए साक्षात्कार आज


आरोही स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार बुधवार को होंगे। मंगलवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विषयों के एक हजार से अधिक उम्मीदवार आए, जिनका मूल्यांकन करने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विषयों के शिक्षक आए थे। जिनका पहले नियमों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के बाद सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसका परिणाम बुधवार को सुबह घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर बुधवार को ही उनके साक्षात्कार लिए जाएंगे। उम्मीदवारों के चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो पीजीटी शिक्षकों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को ही सभी कार्य पूरा कर यहां चयनित हुए उम्मीदवारों की लिस्ट चंडीगढ़ भेज दी जाएगी जिसके बाद जल्द ही आरोही स्कूलों में अध्यापक प्रदान कर दिए जाएंगे।
कंप्यूटर के आवेदकों ने किया हंगामा
आरोही स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पोस्ट के लिए आए उम्मीदवारों ने उस समय हंगामा कर दिया जब यहां आए अधिकतर आवेदकों को इसके लिए अयोग्य घोषित करत दिया गया। आवेदकों ने बताया कि जब पोस्ट निकाली गई थी तब उसमें एमएससी कंप्यूटर सांइस की मांग हुई थी जिसमें बीसीए-बीए भी लिया हुआ था लेकिन जब यहां बीए वाले बच्चे एमएमसी कंप्यूटर सांइस की डिग्री के साथ आए तो अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जिसके बाद उम्मीदवारों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर लगभग 60 उम्मीदवार आए थे लेकिन पांच छह को ही परीक्षा देने का मौका दिया गया ह। वहीं इस संबंध में शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर सांइस के संबंध में हमारे पास स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण यहां समस्याएं हुई हैं(दैनिक जागरण,17.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।