मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

ओबीसी छात्रों को अंकपत्र देकर डिग्री रोकेगा लखनऊ विवि

लखनऊ विविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष के बीए, बीएससी और बीकाम के साथ अन्य पाठ्यक्रमों के अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के अंकपत्र तो जारी कर दिेये हैं, लेकिन अब उनकी डिग्री रोकी जाएगी। विविद्यालय के कुलसचिव जीपी त्रिपाठी ने कहा कि फीस न आने की वजह से अप्रिय निर्णय लेना पड़ा है। लखनऊ विविद्यालय का अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग पर ओबीसी के करीब 4000 छात्रों की फीस की साढ़े तीन करोड़ की धनराशि बकाया है। इनमें डेढ़ करोड़ रुपये इस वर्ष के हैं कि जबकि बाकी रकम पिछले वर्षो की है। लविवि ने मौजूदा शैक्षिक सत्र से तो अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को जीरो फीस पर दाखिले की प्रक्रिया ही खत्म कर दी है। और पिछले वर्ष में छात्रों को मिली सुविधा अब उन्हें मुसीबत बन गयी है। विविद्यालय ने पहले उनके अंकपत्र रोके, लेकिन जब परास्नातक के दाखिलों में अड़चन आयी तो अंकपत्र जारी कर डिग्री रोकने का आदेश जारी हुआ। विविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि कुछ छात्रों ने फीस जमा करा दी है। लखनऊ विविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस जमा करने की मोहलत दी गयी है और बाहर दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी फीस जमा कर अंकपत्र ले जा रहे हैं। उनकी डिग्री भी जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश पाये अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को एक लाख रुपये अभिभावक की आय होने पर जीरो फीस का लाभ पिछले वर्ष तक दिया गया है। उनकी फीस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग भरता है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,6.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।