मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

आईपीयू और एनएलयू में नए कोर्स में दाखिले शुरू

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई कोर्सो की शुरुआत की गई है। इन डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स कर नौकरी के लिए नई राहें खुल सकती हैं और नौकरीशुदा लोग प्रमोशन की दावेदारी कर सकते हैं।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेएजुएट डिप्लोमा इन अर्बन एनवायरमेंटल मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें दाखिला के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इस कोर्स की शुरुआत करने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और सेंटर फॉर एनवायरमेंटल लॉ के बीच करार हुआ है। ग्रेजुएट छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके साथ ही किसी संस्थान में काम करने वाले छात्र भी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें दो साल का अनुभव प्रमाण पत्र लगाना होगा। एनएलयू के रजिस्ट्रार श्रीकृष्णदेव राव ने बताया कि एक साल में कोर्स को पूरा किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला होगा। पढ़ाई डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों स्तर पर कराई जाएगी। आईपीयू में भी बेसिक कोर्स इन बिहेवियर टेस्टिंग और एडवांस कोर्स इन बिहेवियर टेस्टिंग में दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इन दोनों कोर्सो में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। बेसिक कोर्स की अवधि दो महीने की है और एडवांस कोर्स की चार महीने की अवधि है। फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर डाउनलोड कर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में जमा कर सकते हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,11.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।