मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

डीडी न्यूज के पत्रकारों को निकालने की धमकी


सरकारी चैनल डीडी न्यूज में काम कर रहे करीब 350 पत्रकारों, ऐंकरों और दूसरे कर्मचारियों पर नौकरी का खतरा मंडरा रहा है। कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी, स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर काला बैच पहनकर विरोध किया तो प्रशासन ने ठेका खत्म करने की धमकी दे दी। डीडी न्यूज चैनल में करीब 350 लोग 2003 के ही ठेके पर काम कर रहे हैं। कुछ लोगों के वेतन में एक रुपए की भी बृद्धि नहीं की गयी। पिछले तीन साल में किसी के भी वेतन में भी बढ़ोतरी नहीं की गयी। कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर काला बैच पहनकर विरोध जताया और प्रशासन से अपनी मांग मानने की अपील की लेकिन प्रशासन ने उन्हें काम से हटाने की धमकी दे दी है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें न तो कोई सामाजिक सुरक्षा कवच दिया जाता है, न ही सरकारी छुट्टियां दी जाती हैं और न ही प्रसूति अवकाश दिया जाता है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।