मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 अगस्त 2011

पीजी डिप्लोमा इन वुड ऐंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी

वुडेन इंडस्ट्री, प्लाइवुड और संबंधित उत्पादों की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर यह कोर्स महत्वपूर्ण है।

बात चाहे निर्माण उद्योग की हो अथवा इंटीनियर डेकोरेशन की, लकड़ी, प्लाइवुड आदि की जरूरत इनमें अनिवार्य रूप से होती है। धातुओं के इस युग में भी इन पर हमारी निर्भरता काफी है। ऐसे में इनकी क्वॉलिटी सुधारने से लेकर डिजाइनिंग में विविधता लाने के लिए बड़े स्तर पर शोधकार्यों की जरूरत पड़ती रहती है। इसी जरूरत के मद्देनजर भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा पीजी डिप्लोमा इन वुड ऐंड पैनल प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। वुड बेस्ड इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल्स की काफी मांग होती है।

पाठ्यक्रम की रूपरेखा
इस कोर्स के अंर्तगत लकड़ी, बांस आदि की वैरायटी व रखरखाव, संबंधित की उत्पादों जानकारी, वुडन उत्पादों की मजबूती व आग से बचाव, पर्यावरण आदि विभिन्न बातों की चर्चा की जाती है।

आयु सीमा
जो अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनकी आयु अधिकतक 28 वर्ष होनी चाहिए। इस कोर्स के लिए आयु की गणना 1 नवंबर, 2011 से

की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
इस कोर्स के आवेदनकर्ताओं के लिए जरूरी है कि उनके पास बीएससी, बीई अथवा बीटेक की डिग्री हो।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को इस पाठ्यक्रम में प्रवेश निर्धारित मेरिट (अंक, ग्रेड आदि) के आधार पर मिलेगा।

कैसे करें आवेदन
आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। डाक से आवेदन-पत्र मंगाने के लिए बेंगलुरु में देय 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट डाइरेक्टर आईपीआईआरटीआई के नाम दिए गए पते पर भेजें। आवेदन-पत्र को वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है(अमर उजाला,17.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।