मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

पंजाबःईटीटी अध्यापकों में बढ़ी दरार

ईटीटी अध्यापक यूनियन के प्रांतीय प्रधान जसविंदर सिंह सिद्धू के इस्तीफा देकर शिरोमणि कमेटी चुनाव में कूदने के साथ ही समूह सदस्य अलग-थलग पड़ने लगे हैं। ईटीटी अध्यापक यूनियन नई गठित तालमेल कमेटी से कोई वास्ता न होने का ढिंढोरा पीट रही है। यूनियन ने 5 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। उधर, ईटीटी तालमेल कमेटी 22 अगस्त को राज्यस्तरीय रोष रैली बठिंडा में निकालेगी। इसमें कई जिलों से ईटीटी अध्यापक शामिल होंगे। ईटीटी अध्यापक यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान स्वर्णजीत सिंह भगता व मालवा जोन प्रधान संजीव नारंग ने रविवार को टीचर्स होम में हुई बैठक में कहा कि उनका निशाना शिक्षा विभाग में वापसी, समझौता लागू करवाना और 10300-34800+4200 ग्रेड पे हासिल करना है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का संघर्ष एक बार फिर सरकार के नाक में दम करेगा(दैनिक जागरण,बठिंडा,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।