मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

उत्तराखंडःजुड़े विषय घोषणापत्र में शामिल करने पर विचार


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति को उप समितियों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। समिति ने बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों की रिपोर्ट पर चर्चा की। समिति के सह संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए संपूर्ण साक्षरता व तकनीकी शिक्षा से जुड़े विषयों को घोषणा पत्र में शामिल किए जाने पर गंभीरता से विचार किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित एक होटल में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक में कमेटी की संयोजक डा. इंदिरा हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष डा. हरक सिंह रावत, विधायक दिनेश अग्रवाल, राम सिंह सैनी, अब्दुल रज्जाक और डीएस मान ने भाग लिया। लोकसभा सत्र की वजह से कोई भी सासंद नहीं पहुंचा। सतपाल महाराज के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी व प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा ने बैठक में भाग लिया। कमेटी के सह संयोजक बिष्ट ने बताया कि अल्पसंख्यकों से जुड़ी प्रदीप टम्टा की अध्यक्षता वाली कमेटी, अवस्थापना सुविधाओं व योजनाओं से जुड़ी उप समिति व सेवा क्षेत्र से जुड़े पूर्व सैनिकों, कर्मचारियों से जुड़े मामलों की उप समिति की रिपोर्ट कमेटी को सौंपी गई(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।