मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए होगी सीबीएसई की प्रतियोगिता

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा। इसके तहत बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए चाइल्ड सेंटर्ड एजुकेशन थीम पर राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। खास बात यह है कि स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी कुछ प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे और कैश पुरस्कार जीत सकेंगे। सभी प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन और सबमिशन ऑनलाइन है। अंतिम तिथि 1 सितंबर है। फॉर्म और प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

सभी के लिए पुरस्कार
सभी प्रतियोगिताओं में कैश प्राइज मनी प्रोत्साहन के रूप में विजेताओं को दी जाएगी। टीचर्स क्विज के लिए पहला पुरस्कार 20,000 रुपए, दूसरा 14,000 रुपए, तीसरा 10,000 रुपए और चौथा 8,000 रुपए दिया जाएगा। स्टूडेंट्स क्विज में पहला पुरस्कार 10,000 रुपए, दूसरा 8,000 रुपए, तीसरा 5,000 रुपए और चौथा 3,000 रुपए का दिया जाएगा। हर रीजन से मैसेज कैटेगरी के लिए दो एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

इन में होगा मुकाबला

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
यह तीन वर्गो में होगी इसमें कक्षा-1 से 4 तक थीम द स्कूल आई लव,माय फ्रेंड और माय ड्रीम प्लेग्राउंड है। कक्षा 5 से 7-गोइंग टू स्कूल इज माई राइट, नेचर एज माय टीचर और कक्षा-8 से 10-लीविंग विद डिफरेंसेस, लर्निग फ्राम लाइफ एंड टीचिंग्स ऑफ ग्रेट एजुकेशनिस्ट, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. एस राधाकृष्णन हैं।


मैसेज प्रतियोगिता
मुख्य थीम चाइल्ड सेंटर्ड एजुकेशन है। मैसेज में शब्दों की संख्या 50 होगी। कक्षा 6 से 8 की थीम मैसेज फॉर माय टीचर और कक्षा-9 से 10-मैसेज फॉर सीबीएसई थीम दी गई है।

क्विज कॉम्पिटिशन
क्विज कॉम्पिटिशन स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स के लिए भी होगी। क्विज में इन टॉपिक्स को कवर किया जाएगा। चाइल्ड राइट्स,राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009,प्रोविशन्स ऑफ द कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया हेविंग ए बियरिंग ऑन एजुकेशन, एजुकेशन ऑफ गर्ल चाइल्ड, स्कूल हेल्थ, नेशनल पालिसी ऑन एजुकेशन 1986, आचार्य राममूर्ति कमेटी रिपोर्ट 1990, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, वोकेशनल एजुकेशन, सीसीई, नेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ एजुकेशन आदि(दैनिक भास्कर,दिल्ली,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।