मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

उत्तराखंडःडिप्लोमा इंजीनियर्स की अधिकांश मांगों पर सहमति

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ग्रामीण अभियंतण्रसेवा की अधिकांश मांगों पर सरकार ने सहमति जता दी है। इस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। संघ की मांगों पर बुधवार को विभागीय मंत्री गोविंद सिह बिष्ट की अध्यक्षता में विधानसभा में त्रिस्तरीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद संघ की सेवा नियमावली, वेतन विसंगति, वरिष्ठता के अनुसार प्रोन्नति, प्रतिनियुक्ति नीति, विभाग का नाम बदलकर ग्रामीण निर्माण विभाग करना, प्रशासनिक अधिकार और पर्याप्त बजट आदि मांगों को मान लिया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ मांगों पर शासन को परीक्षण करने को कहा गया है। इस असवर पर विभागीय सचिव विनोद फोनिया, मुख्य अभियंता बीएस कैड़ा, संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर नवीन काण्डपाल, महासचिव एपी काला, उपाध्यक्ष वीएस रागड, आरपीएस नेगी और डीएस बागडी आदि उपस्थित थे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।