मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

यूपी में खुलेंगे दो निजी विश्वविद्यालय

राज्य सरकार प्रदेश में दो नये निजी विविद्यालय खोलने की अनुमति दे रही है। इसके लिए बाकायदा विधानसभा में सोमवार को दो अलग-अलग विधेयक पेश किये गये। निजी क्षेत्र में खुलने वाले विविद्यालयों में एक लखनऊ में रामस्वरूप मेमोरियल विविद्यालय है तो दूसरा सहारनपुर में द ग्लोकल यूनिवर्सिटी शामिल है। इसके अलावा सरकार ने सदन में सोसाएटी रजिस्ट्रीकरण (उ.प्र. संशोधन) विधेयक और उ.प्र. नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक भी पेश किए। दूसरी तरफ सदन में उ.प्र. स्थानीय निधि लेखा परीक्षा (संशोधन) विधेयक को बगैर किसी विरोध के पारित कर दिया गया। लखनऊ में एक निजी विविद्यालय को पूर्व में ही सरकार अनुमति दे चुकी है। इसके बाद अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही लखनऊ की संस्था रामस्वरूप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट को निजी क्षेत्र में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विविद्यालय खोलने की अनुमति देने के लिए विधेयक पेश कर दिया है। इसमें कुलाधिपति से लेकर वित्त अधिकारी तक सबकी नियुक्ति करने का अधिकार संस्था को होगा। सहारनपुर में अली अकबरपुर तहसील बेहट में अब्दुल वहीद एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट को ‘ द ग्लोकल यूनिवर्सिटी’ खोलने के लिए सरकार ने विधेयक सदन में सोमवार को पेश किया(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।