मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम माह के अंत तक

राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए सरकार ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में पात्रता परीक्षा कार्यक्रम को घोषित करने का फैसला किया है। बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में यह तय किया गया। मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त निदेशक और प्रवक्ता रामशरणागत सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त के बाद तिथि तय कर दी जायेगी। बैठक में प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जमा हो रहे आवेदन की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि राज्य भर में अब तक 18 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की तिथि छह अगस्त तक निर्धारित है। तय यह हुआ कि आवेदन जमा होने के बाद तिथि तय की जायेगी। माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की जिम्मेवारी भी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ही सौंपा जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।