मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

यूपीःएलटी के छह हजार शिक्षकों की भर्ती अधर में

राजकीय बालिका हाईस्कूल में रिक्त छह हजार शिक्षिकाओं की सीधी भर्ती के लिए प्रदेश में काउंसिलिंग होने के बाद भी तैनाती नहीं हो रही है। इससे परेशान चयनित अभ्यर्थी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय (जेडी)का महीनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन उनको तैनाती के संबंद्ध में कोई जानकारी देने वाला नहीं है। इससे वह परेशान है। प्रदेश सरकार ने फरवरी-2011 में राजकीय बालिका हाईस्कू लों में जेडी स्तर पर सीधी नियुक्ति के लिए करीब छह हजार पदों की रिक्तियां प्रकाशित की थी। इसके लिए फार्म सभी जीआईसी में करीब एक माह तक बंटा। एक-एक अभ्यर्थी ने 50 से लेकर 80 फार्म डाला। इससे फार्मो को लेकर मारा-मारी रही। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ। इलाहाबाद जिले में 206 पदों पर भी चयन हुआ। सूत्रों ने बताया कि जेडी अमरनाथ वर्मा चयनित अभ्यर्थियों को 17 जुलाई को ज्वाइनिंग लेटर देने वाले थे लेकिन एक अभ्यर्थी के हाईकोर्टें चले जाने के बाद से वह भी पिछे हट गये। इस मामले में अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। कहा कि मामला शासन स्तर का है, इसलिए जो कुछ भी होगा शासन से ही(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।