मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

यूपीःहर बच्चे पर बेसिक शिक्षा विभाग रखेगा खास नजर

हमेशा से विद्यार्थियों की सटीक संख्या को लेकर ऊहापोह की स्थिति में रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों की सारगर्भित जानकारी तैयार करने के लिए कमर कस ली है। विद्यालयवार तैयार किए जा रहे विद्यार्थी परिचय प्रपत्र में सामान्य जानकारियों के अतिरिक्त उसकी शैक्षिक संभावनाओं का भी उल्लेख होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। विद्यार्थी परिचय प्रपत्र में बच्चे के नाम व पते के अलावा वो किस विषय में अच्छा और किसमें खराब है इसका उल्लेख किया जाएगा। साथ ही उनकी सांस्कृतिक और खेलकूद की उपलब्धियों को भी दर्ज किया जाएगा। विद्यालयवार सभी बच्चों का ब्योरा तैयार करने के बाद इसे खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी विद्यार्थियों का डाटा तैयार करने के बाद इसकी साफ्ट व हार्ड कॉपी (सीडी तैयार कर) राज्य परियोजना कार्यालय को दी जाएगी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विद्यार्थी परिचय प्रपत्र में बच्चों का ब्लड ग्रुप से लेकर उन्होंने किस विद्यालय में कौन सी कक्षा की पढ़ाई की है इसका भी जिक्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर बच्चा एक विद्यालय से दूसरे में प्रवेश लेता है तो इसकी जानकारी भी प्रपत्र में होगी, जिससे राज्य में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सही और सारगर्भित जानकारी प्राप्त हो सकेगी(नीरज सिंह,दैनिक जागरण,लखनऊ,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।