मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2011

राजस्थानःशिक्षकों का होगा स्थायीकरण

परिवीक्षाकाल पूरा होने के बावजूद स्थायीकरण के लिए तरस रहे 28 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की आस अब पूरी होगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अघिकारियों को आदेश जारी कर ऎसे शिक्षकों के प्रार्थना पत्र लेकर तुरंत स्थायीकरण करने के आदेश जारी किए हैं।
राजस्थान पत्रिका ने एक अगस्त के न्यूज फॉर एक्शन कॉलम में ' स्थायी होने के लिए तरसे 28 हजार शिक्षक' शीष्ाüक से समाचार प्रकाशित कर मामला उठाया था। इसके बाद प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीणा प्रधान ने जिला शिक्षा अघिकारियों को आदेश जारी कर ऎसे शिक्षकों के स्थायीकरण को कहा है।
आदेशानुसार डीईओ के माध्यम से शिक्षकों से प्रपत्र भरवाए जाएंगे। जिसमें शिक्षक की नियुक्ति की तारीख, शुरूआती वेतन, वेतन बढ़ोतरी की तारीख व राशि, नियमतिकरण की तारीख, स्थायीकरण की स्थिति और स्थायीकरण नहीं होने के कारण की जानकारी ली जाएगी। फिर डीईओ प्रकरणों को सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण करेंगे। जिन मामलों में निदेशालय या राज्य सरकार स्तर पर स्वीकृति जरूरी है, वे उच्चाघिकारियों को भिजवाए जाएंगे(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,8.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।