मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनिटोबा में आवेदन


यदि आपका सपना है किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का तो इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनिटोबा (आईसीएम), कनाडा सितम्बर सेशन के लिए भारतीय छात्रों को आवेदन आमंत्रित करता है। यदि आपने आईसीएम में अपना प्रथम वर्ष के बैचलर डिग्री की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली तो मैनिटोबा यूनिवर्सिटी के दूसरे वर्ष में जाने के लिए योग्य हो जाएंगे। जो छात्र इंजीनियरिंग/बिजनेस/आर्ट्स/साइंस में मैनिटोबा यूनिर्वसटिी में बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं वे अपनी इस इच्छा को आईसीएम के जरिए पूरी कर सकते हैं। मैनिटोबा अंतरराष्ट्रीय कॉलेज साल में तीन सेमेस्टर में दाखिले की सुविधा प्रदान करता है जैसे जनवरी, मई और सितम्बर। सितम्बर महीने में शुरू होने वाली पढ़ाई के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए आपको ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल र्सटिफिकेट या उसके समकक्ष 55 प्रतिशत अंक और आईईएलटीएस में कम से कम 6.0 स्कोर या अधिक होना चाहिए। इंजीनियरिंग के लिए 10 अ2 मैथमेटिक्स, केमेस्ट्री, फिजिक्स में औसत 70 प्रतिशत, जिसमें सभी विषयों में 60 प्रतिशत से कम मार्क्‍स नहीं होने चाहिए। मैनिटोबा यूनिर्वसटिी वेस्टर्न कनाडा की सबसे पुरानी यूनिर्वसटिी है, जो कई तरह के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स ऑफर करती है। मैनिटोबा कनाडा में सबसे कम कॉस्ट में स्टडी ऑफर करता है, जिस वजह से यह इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अफोर्डेबलहै। साथ ही यहां स्टूडेंट्स जिस फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं, उसमें को-ऑप प्रोग्राम्स ज्वाइन करने का भी फायदा उठा सकते हैं, जहां आप प्रैक्टिकल वर्कप्लेस एक्सपीरियंस भी प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि पढ़ाई के साथ कमाई भी। पता- नविटैस इंडिया, सी/ओ ईपीआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, ए-285, यूनिट नं. 202, सेकेंड फ्लोर, डिफेंस कॉलोनी मेन रोड, नई दिल्ली- 110024, भारत

फोन- 011-41551780(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,9.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।