मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

डीयू के जानकी देवी कॉलेज में भले के लिए हो रही दोबारा परीक्षा

डीयू के डीन ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. आरसी शर्मा ने जानकी देवी कॉलेज की छात्राओं की उत्तर पुस्तिका गुम होने के मामले पर कहा है कि छात्राओं के लिए 19 अगस्त को दोबारा से परीक्षा आयोजित होगी। साथ ही गुम हुए बंडल को खोजा जा रहा है। अगर परीक्षा से पूर्व उत्तर पुस्तिका का बंडल मिल जाता है तो छात्राओं की परीक्षा रद कर दी जाएगी। परीक्षा पहले हुई परीक्षा के दौरान बने रिजर्व प्रश्नपत्र के सेट में से ही किसी एक प्रश्न पत्र से ली जाएगी, जिसमें प्रश्न पत्र उसी स्तर के होंगे। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों से यह गलती हुई है, उत्तर पुस्तिका न मिलने पर विभाग उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही परीक्षा परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे, जिससे किसी छात्रा को अगर छात्रसंघ चुनाव में नामांकन करना होगा तो वह नामांकन भी दाखिल कर सके(दैनिक जागरण,दिल्ली,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।