मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

शिक्षा सुधार विधेयकों के मानसून सत्र में पास होने की उम्मीद

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि संसद के मानसून सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार से जुड़े विधेयक पास हो जाएंगे क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण मसौदों पर आज स्थाई समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है।
भारत-आस्ट्रेलिया शिक्षा परिषद की बैठक से इतर सिब्बल ने कहा, ‘विदेशी शिक्षा प्रदाता विधेयक पर आस्कर फर्नांडिस के नेतृत्व वाली स्थाई समिति अपनी रिपोर्ट आज पेश कर रही है। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने समेत सुधार से जुड़े अनेक विधेयकों पर बात आगे बढ़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि ये सभी विधेयक संसद के मानसून सत्र में पास हो जाएंगे।’ संसद के मानसून सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने हैं, जिसमें शीर्ष नियामक निकाय गठित किए जाने से जुड़े विधेयक समेत उच्च शिक्षा से जुड़े तीन अहम विधेयक शामिल हैं। संसद सत्र में पेश होने वाले विधेयकों में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा एवं शोध परिषद (एनसीएचईआर) विधेयक 2011 शामिल है जिसमें उच्च शिक्षा में शीर्ष नियामक निकाय गठित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। यह निकाय अन्य कार्यों के अलावा चिकित्सा शोध के क्षेत्र में मानक एवं संबद्धता मापदंड तय करेगा। इस विधेयक में चिकित्सा शिक्षा को शामिल किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच रस्साकशी चल रही थी जिसे बाद में सुलझा लिया गया(दैनिक ट्रिब्यून,दिल्ली,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।