मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

रांची विश्वविद्यालयःस्नातक प्रथम खंड के दर्जनों छात्र परीक्षा से वंचित

रांची विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा चल रही है। लापरवाही के कारण दर्जनों छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। छात्रों का कहना था कि एग्जाम प्रोग्राम समझने में हुई गलती के कारण परीक्षा छूटी है।

मंगलवार को परीक्षा से वंचित छात्र विवि मुख्यालय पहुंचे। प्रतिकुलपति डॉ. वीपी शरण से मिलकर पुनर्परीक्षा आयोजित कराने की मांग की। प्रोवीसी ने परीक्षा से वंचित छात्रों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप स्नातक में पढ़ते हैं और परीक्षा कार्यक्रम समझ नहीं आता है।


यह है मामला : स्नातक प्रथम खंड कला में इकोनॉमिक्स और वाणिज्य में प्रिंसिपल इकोनॉमिक्स की पढ़ाई होती है। एक अगस्त को इकोनॉमिक्स और नौ को प्रिंसिपल इकोनॉमिक्स की परीक्षा थी। कन्फ्यूजन के कारण कला के छात्र एक अगस्त की परीक्षा के बदले नौ अगस्त की परीक्षा देने पहुंचे थे। केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ।

परीक्षा बोर्ड में होगा निर्णय

परीक्षा से वंचित छात्रों को आवेदन देने को कहा गया है। छात्रों की खुद की गलती के कारण परीक्षा छूटी है। पुनर्परीक्षा संबंधी निर्णय बोर्ड की बैठक में होगा। 
डॉ. वीपी शरण, प्रोवीसी, रांची विवि(दैनिक भास्कर,रांची,10.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।