मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

सेंट स्टीफन कॉलेज में होगी प्रबंधन की पढ़ाई

सेंट स्टीफंस इंस्टीट्यूट फोर मैनेजमेंट एक्सीलेंस स्टीफंस कॉलेज के सहयोग से छात्रों को बिजनस की शिक्षा देगा।

इसके तहत छात्रों को संस्थान में बिजनस मैनेजमेंट में रिसर्च और प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक्सीलेरेटेड डेवलपमेंट प्रोग्रम के तहत छात्रों के लिए २१ अक्तूबर से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रोग्राम होगा। राष्ट्रीय सहारा की रिपोर्ट है कि यह पढ़ाई कॉलेज विद्यार्थियों के लिए नहीं, बल्कि व्यापार और प्रबंधन से जुड़े लोगों के लिए होगी। इसके लिए कॉलेज में सेंट स्टीफन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट एक्सीलेंस का गठन किया गया है। कॉलेज के पूर्व छात्र व उद्यमी डॉ. संजय सहगल को संस्थान का निदेशक बनाया गया है। यह संस्थान अक्टूबर से कोर्स शुरू करेगा।संस्थान संवर्द्धित डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएगा। इस बाबत कॉलेज और विविद्यालय के बीच करार किया गया है। यह प्रोग्राम अमेरिका में राइज यूनिवर्सिटी के जोन्स स्कूल ऑफ बिजनेस के सहयोग से चलाया जाएगा। सोमवार को संस्थान की स्थापना की घोषणा के अवसर पर स्कूल के डीन प्रो. डी ब्रेंट स्मिथ ने कहा कि भारतीय कॉलेजों की साख देशभर में है। यह गौरव की बात है कि यहां के नामचीन कॉलेज में विवि द्वारा यह कोर्स चलाया जा रहा है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य वॉल्सन थंपू ने मौजूदा दौर पर प्रबंधन के बढ़ते क्षेत्र और उसकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए संस्थान की स्थापना को सही ठहराया। संस्थान का एडीपी कोर्स 21 अक्टूबर को शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।