मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

यूपीःकेंद्र के समान वेतन-भत्ते को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों का धरना

सभी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान वेतन व भत्ता देने की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने झूलेलाल पार्क में धरना दिया। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले हुए धरने में शिक्षक व कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। धरने में प्रदेशभर से आए हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। धरने में शामिल हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार ने अगस्त 2008 में शिक्षकों और कर्मचारियों को 2006 से केंद्र के समान वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं देने का वायदा किया था। सरकार अपना वायदा पूरा करने के बजाय वेतन समिति गठित कर कर्मचारियों को टुकड़ों में और मनमानी तिथि पर लाभ देना शुरू कर दिया। इसकी वजह से कई संवर्गो में वेतन विसंगति हो गई है। समिति के संयोजक लल्लन पांडेय ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक और कर्मचारी अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे। सरकार के गैर जिम्मेदाराना रुख की वजह से लिपिक संवर्ग और समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। शिक्षक नेता देवी दयाल शास्त्री ने कहा कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, परिवहन भत्ता और अन्य भत्तों में विषमता है जिसकी वजह से कर्मचारियों और शिक्षकों में रोष है। समय रहते सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो कर्मचारी व शिक्षक उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकारी की होगी। राज्य कर्मचारी नेता अमर नाथ यादव ने कहा कि प्रदेश में दशकों ने पदोन्नति वेतनमान की व्यवस्था लागू थी लेकिन सरकार ने दिसंबर 2008 में इस व्यवस्था को बदल कर पदोन्नति के बजाय ग्रेड पे का प्राविधान कर दिया जो शिक्षक कर्मचारियों को मान्य नहीं है। उन्होंने 20 सितंबर को ज्योतिबाराव फुले पार्क में प्रदर्शन कर विधान भवन की ओर कूच करने का एलान किया(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।