मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

यूपीःबीएड में दो हजार सीटें खाली

बीएड की ऑन लाइन काउंसलिंग मंगलवार को खत्म हो गयी। अंतिम दिन 3306 अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाइस लॉक की, इनमें राजधानी के पांचों केन्द्र पर 261 अभ्यर्थियों ने कालेजों के विकल्प भरे हैं। इन्हें एलाटमेंट लेटर बुधवार को दिये जाएंगे और फीस जमा करने के लिए 12 अगस्त तक की मोहलत होगी। इसके बाद फीस जमा नहीं की जा सकेगी और सीट आवंटन भी रद हो जाएगा। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी प्रो. पवन अग्रवाल ने बताया कि यहां के पांचों ऑन लाइन काउंसलिंग केन्द्रों पर 301 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। अंतिम दिन मेरठ व आगरा विवि से सहयुक्त बीएड कालेजों की विज्ञान वर्ग की सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत लॉक की। अंतिम दो दिनों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय के पक्ष में निर्धारित धनराशि की फीस 12 अगस्त तक जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद अभ्यर्थी आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और ग्रुप मेरिट के जरिये भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। बीएड की 2000 सीटें अभी भी खाली रह गयी हैं। इसके लिए पांच हजार अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट बनेगी और आवंटित महाविद्यालय में छात्र को हर हाल में प्रवेश लेना पड़ेगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।