मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

उत्तराखंडःइंजीनियरिंग कालेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती

टिहरी हाइड्रोइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कालेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति न दिए जाने पर तकनीकी शिक्षा मंत्री खजान दास ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने कालेज प्रशासन को निर्देश दिए की स्थानीय लोगों के साथ हुए समझौता का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। टिहरी हाइड्रोइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कालेज में स्थानीय लोगों को रोजगार न दिए जाने के मामले में आंदोलन किया जा रहा है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विधानसभा में कालेज प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस बार पर रोष व्यक्त किया कि जिन लोगों की जमीन कालेज के निर्माण में गई, उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण व गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि समझौते के तहत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय लोगों को ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया व सेवानियमवाली का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने तीन माह में सेवानियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कालेज के सभी छह संकायों का संचालन सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए। इसके लिए अत्यावश्यक नियुक्तियां फिलहाल आउट सोर्सिग के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों से कर ली जाए। गौरतलब है कि कालेज में छह संकाय खोले गए है जिनमें 240 छात्र- छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।