मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

हिमाचलःशिक्षा विभाग में प्लस टू पास ही बन पाएंगे क्लर्क

शिक्षा विभाग में अब प्लस टू पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही क्लर्क बन पाएंगे। विभागीय स्तर पर ऐसे 130 कर्मियों की सिनियोरिटी लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिनमें से क्लर्क बनाए जाएंगे। ऐसे कर्मचारियों से प्लस टू का प्रमाण पत्र जमा करवाने को कहा गया है, ताकि पदोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।


सिनियोरिटी लिस्ट में शामिल नाम: विभागीय स्तर पर तैयार की गई सिनियोरिटी लिस्ट में 130 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के नाम हैं, जिनके पास प्लस टू की शैक्षणिक योग्यता होने पर उनको क्लर्क बनाया जा सकता है। इसमें रमेश लाल, कुलदीप चंद, सितार मोहम्मद, कमला देवी, जयपाल, हीरा सिंह, प्रेम सिंह, रूप चंद, जय लाल, रमेश कुमार, प्रेम पाल, खोदरू राम, नेक राम, तारा देवी, रमेश कुमार, बुद्ध राम, मीना कुमारी, ओम प्रकाश, विपिन कुमार, मदन लाल, सुरेंद्र कुमार, यशवंत सिंह, अनीता देवी, कमल कौर, उगम राम, कंठी राम, राजपाल, मदन लाल, मनोज कुमार, कुंज लाल जगदीश कुमार, वीना महाजन, मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार, मकहान सिंह, हिमावती, प्यारे लाल, विजय कुमार, पवन कुमार, गीता शर्मा, बृज लाल, लीला धर, राजेंद्र कुमार, सीमा कुमारी, किशोरी लाल, कृष्णा नंद, नरेश कुमार, संतोष देवी, बलवीर सिंह, सरला देवी, अनिल कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, कश्मीर सिंह, बंता देवी, रमेश चंद, जगन देवी, नील चंद, चेतराम, मीरा देवी, सुरेंद्र दत्त, बारू राम, बलवंत सिंह, तेजेंद्र सिंह, सुभाष चंद, सुनीता देवी, गोपी राम, रणजीत सिंह, सुदेश कुमारी, जगत राम, गुलाब सिंह, कांता शर्मा, विद्या सिंह, पवन कुमार, 
प्रदीप कुमार, भगत राम, रणजीत सिंह, मदन लाल, राकेश कुमार, पदम सिंह, लीला देवी, राज कुमार, अत्तर सिंह, ओम प्रकाश, लीला राम, सोम नाथ, अजय कुमार, सोहन लाल, राम गोपाल, भगत राम, नोख राम, नरेश कुमार, ओम प्रकाश, शर्मिला देवी, देवकी नंदन, हीरो देवी, लुदर चंद, प्रदीप कुमार, मोहिंद्र सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार, प्रेम लाल, अशोक कुमार, शारू राम, दुर्गा देवी, रंभा देवी, कंवर सिंह, नरेश चंद, बिट्टू राम, जोगिंद्री देवी, संजीव कुमार, मनोहर लाल, माया देवी, सतीश कुमार, सुरेश चंद, सुधीर कुमार, केशव राम, मिन्टो शर्मा, चंपा देवी, रक्षा कुमारी, मुकेश चांद, देविंद्र, जया राम, बाबू राम, भगत राम, दौलत राम, जीत सिंह, स्वर्ण कुमार एवं चंद्र कला शामिल है। 

सप्ताह में जमा करवाए प्रमाण पत्र

चतुर्थ श्रेणी कर्मी से क्लर्क बनने के लिए प्लस टू प्रमाण पत्र को सप्ताह के भीतर जमा करवाना होगा। यदि कर्मचारी प्लस टू पास नहीं है, तो उसे पदोन्नत नहीं किया जाएगा(कुलदीप शर्मा,दैनिक भास्कर,शिमला,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।