मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2011

यूपीःअगले सत्र से नए बीपीएड व बीएड कालेजों पर रोक

प्रदेश में अगले शिक्षा सत्र यानी 2012-13 से किसी नए कॉलेज को बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) और बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) पाठय़क्रम चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रदेश सरकार से विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यह फैसला लिया है। एनसीटीई के इस फैसले से उन युवाओं के सपनों को झटका लगा है जो प्रदेश में ही बीपीएड करना चाहते हैं। पूरे देश में कुकुरमुत्तों की तरह उग रहे बीपीएड (शारीरिक शिक्षा स्नातक) और बीएड संस्थानों पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। एनसीटीई ने सार्वजनिक नोटिस जारी देश के 15 राज्यों में विभिन्न अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों के मामले में ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। एनसीटीई ने साफ किया है कि शैक्षिक सत्र 2012-13 के लिए उत्तराखंड में बीएड व बीपीएड चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें 26 मई को मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में फैसला लिया गया था कि प्रदेश सरकार प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारों की बढ़ती भीड़ पर लगाम लगाने के लिए नेशनल टीचर्स ट्रेनिंग कौंसिल (एनटीसीई) से अनुरोध करेगी कि वह प्रदेश में नए बीएड कॉलेज खोलने की अनुमति न दे। प्रदेश में फिलवक्त करीब 95 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 9700 सीटें हैं। जबकि प्रदेश में इसके विपरीत हर साल केवल ढाई से तीन हजार रोजगार पैदा हो पाते हैं। सीटों और पदों की संख्या में यह भारी अंतर प्रदेश सरकार के लिए समस्या खड़ी कर रहा है। नतीजा यह हो रहा है कि प्रदेश सरकार को साल भर बीएड प्रशिक्षतों के आंदोलन का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के पास 6500 सीटों के आवेदन लंबित हैं। लगातार खुल रहे बीएड कॉलेजों के कारण प्रदेश में प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारोंकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एनसीटीई ने आंध्र प्रदेश में बीएड (हिंदी पंडित ट्रेनिंग), दमन व दीव में डीएलईएड(पीटीसी), गुजरात में डीएलईएड, बीएड, हरियाणा में डीएलईएड, बीएड, डीपीएड, बीपीएड, हिमाचल में डीएलईएड, बीएड, कर्नाटक में डीएलईएड बीएड, बीपीएड, केरल में डीएलईएड, बीएड, बीपीएड, मध्य प्रदेश में बीएड, बीपीएड, महाराष्ट्र में डीएलईएड, बीएड, एमएड, बीपीएड, पुड्डचेरी में डीएलईएड, बीएड, बीपीएड, पंजाब में बीएड, बीपीएड, राजस्थान में डीएलईएड, बीएड, शिक्षा शास्त्री, एमएड, तमिलनाडु में डीएलईएड, बीएड, एमएड. लैंग्युएज पंडित कोर्स और उत्तर प्रदेश में बीएड और बीपीएड पाठयक्रम चलाने पर रोक लगाने का फैसला किया है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादन,8.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।