मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

पूर्व पायलटों की नियुक्ति करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस


संकटग्रस्त विमानन कंपनी एयर इंडिया की बजट इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि वह वरिष्ठ पायलटों की कमी पूरी करने के लिए वायुसेना के पूर्व पायलटों की भर्ती की संभावना तलाश रही है। कंपनी इसके लिए जल्द ही वायुसेना के साथ एक समझौता करेगी। इसके अलावा वह भारतीय वायुसेना से जल्द सेवानिवृत्त हो चुके पायलटों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें वरिष्ठ पायलटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे हमारा परिचालन प्रभावित हो रहा है। हमने प्रशिक्षित पायलट हासिल करने के लिए वायुसेना से हाथ मिलाने का निर्णय किया है। प्रस्ताव के मुताबिक हम पहली प्राथमिकता वायुसेना के पूर्व पायलटों देंगे। उम्मीद है कि इस तरह हम हर साल कम से कम 25 पायलटों की नियुक्ति कर सकेंगे।’(राष्ट्रीय सहारा,मुंबई,9.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।