मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

यूपीःअनुदानित कॉलेजों की परीक्षा सिर पर, अब आया मॉडल पेपर

अशासकीय अनुदानित स्नातक/स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में प्रवक्ता पद की परीक्षा सिर पर आ गई है। चार सितंबर को दो विषयों की परीक्षा होनी है और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अब मॉडल पेपर जारी किया है। देर से मॉडल पेपर जारी होने का अभ्यर्थियों को कोई खास फायदा नहीं होगा। आयोग ने ओएमआर शीट को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी संबंधित निर्देशों को आयोग की वेबसाइट hescchairm.org  पर पढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि आयोग ने 38 विषयों में से केवल दो विषयों कॉमर्स और इकोनॉमिक्स के प्रवक्ता की परीक्षा तिथि घोषित की है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. जे प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेज दिया गया है। परीक्षा लोक सेवा आयोग में होगी। गौरतलब है कि 38 विषयों के 546 प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए आयोग ने तीन साल पूर्व आवेदन मांगे थे। कॉमर्स में 11 पदों के लिए लगभग 600 आवेदन व इकोनॉमिक्स में 26 पदों के लिए लगभग 900 आवेदन आए हैं। आयोग बाकी बचे विषयों की परीक्षा दो चरणों में आयोजित करेगा। दूसरे चरण की परीक्षा अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक संभावित है। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा। सामान्य ज्ञान के लिए 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। दूसरा प्रश्न पत्र संबंधित विषय का होगा। इसके लिए 140 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें सफल होने वाले परीक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।