मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

आरजेएस में होगी प्री परीक्षा

राज्य सरकार ने राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है। अब न्यायिक सेवा में अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आयोग सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने आरजेएस के 114 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। फिलहाल परीक्षा तिथि तय नहीं की गई है। आयोग ने पहली बार राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा में भी प्रारंभिक परीक्षा का प्रावधान किया है। गौरतलब है कि आयोग की आरजेएस भर्ती लम्बे समय तक विवादित रही। इसके बाद भर्ती हाइकोर्ट के स्तर पर कराना तय हुआ। बाद में भर्ती को पुन: आयोग से कराने का आदेश जारी कर दिया गया(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,6.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।