मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

लखनऊःशिक्षकों ने उठाया फर्जी विद्यालयों के खुलासे का बीड़ा

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे फर्जी स्कूलों के मामले में शिक्षा विभाग भले हाथ पर हाथ धरे बैठा हो लेकिन शिक्षकों ने यह बीड़ा उठा लिया है। बीते सोमवार राजधानी के 211 गड़बड़ स्कूलों की सूची सौंपने के बाद शिक्षक इस सोमवार फिर जिला विद्यालय निरीक्षक को ऐसे ही 142 विद्यालयों का नाम बताने जा रहे हैं। शिक्षकों की मांग है कि बोर्ड पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने से पहले संदिग्ध विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया जाना चाहिए। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि शिक्षकों की टास्क फोर्स ने दूसरी सूची में ऐसे 126 स्कूल तलाशे हैं, जो बिना मान्यता चल रहे हैं। इसके अलावा सूची में ऐसे 16 स्कूल भी शामिल हैं, जो मान्यता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यानी मान्यता यदि कक्षा पांच तक की है तो पढ़ाई हाईस्कूल और इंटर तक की कराई जा रही है। डॉ.मिश्र ने बताया कि सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर संघ का प्रतिनिधिमंडल उनसे पिछली सूची पर हुई कार्रवाई की भी सूचना मांगेगा। हालांकि संघ को यह स्पष्ट है कि विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। डॉ.मिश्र ने बताया कि बीते दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक गणेश कुमार ने दो सहायक जिला विद्यालय निरीक्षकों के नेतृत्व में दो जांच दल गठित करने की जानकारी देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया था लेकिन यह कोरा आश्वासन ही निकला। विभाग ने कोई जांच टीम गठित ही नहीं की, इसलिए कोई नतीजा भी नहीं आया। अब लखनऊ में नए जिला विद्यालय निरीक्षक के आने के बाद संघ को कार्रवाई की उम्मीद है। दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सौंपी सूची की जांच कराई जाएगी। कक्षाएं प्रारंभ महिला पीजी कॉलेज में स्नातक की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। कक्षाएं दो पालियों में चल रही हैं। सुबह की पाली में साढ़े सात से डेढ़ बजे तक विज्ञान, वाणिज्य व शिक्षा संकाय की पढ़ाई हो रही हैं। दूसरी पाली दोपहर बारह से शाम पांच बजे तक चलती है इसमें कला व गृह विज्ञान संकाय की कक्षाएं चलती हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।