मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 अगस्त 2011

पीयू छात्र संघ चुनाव दो सितंबर को होने के आसार नहीं!

अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टïाचार के खिलाफ छेड़ी गयी लड़ाई का असर पंजाब विवि छात्र संघ चुनाव पर भी पडऩे जा रहा है। छात्र संघ चुनाव अब दो सितंबर को हो पाने के आसार दिखायी नहीं पड़ते। हालांकि अगले एक-दो दिन में इस संबंध में पीयू प्रशासन कोई आधिकारिक फैसला लेगा। सूत्रों का दावा है कि अब छात्र संघ चुनाव 9 सितंबर को ही होंगे।
जनलोकपाल बिल जाने की मांग को लेकर अन्ना के अनशन से पूरा देश आंदोलित है। हर जगह धरने व प्रदर्शन हो रहे हैं। पीयू में भी छात्र संगठन कभी रैली तो कभी कैंडल मार्च के नाम पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। पीयू के छात्र संगठनों को अन्ना हजारे की मुहिम से कम चुनाव से ज्यादा मतलब है, इसीलिए वे अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते। शहर में भी जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा हर रोज प्रदर्शन, धरने व रैलियां आयोजित हो रही हैं जिसमें पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात करना पड़ रहा है। अगर यह मुहिम कुछ दिन और चली तो छात्र संघ चुनाव के लिए यूटी व पुलिस प्रशासन द्वारा फोर्स उपलब्ध करा पाना संभव नहीं होगा। पीयू प्रशासन तो चुनाव दो सितंबर को ही कराने को तैयार है मगर पुलिस बल व यूटी प्रशासन की ओर से क्लीयरेंस मिलना अभी मुश्किल है। डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. एएस आहलूवालिया ने बताया कि मौजूदा हालत में दो सितंबर को चुनाव करा पाना मुश्किल हैं इसलिए अब नौ तारीख को चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है। शहर भर में पुलिस बल की अधिक तैनाती के चलते पीयू को पुलिस जवान उतनी तादाद में मिल पाने में अभी कुछ अड़चनें हैं। अगर अन्ना हजारे के आंदोलन का कोई हल जल्द निकल आता है तो चुनाव जल्द कराने पर सोचा भी जा सकता है। अगले एक-दो दिन में इस बारे में आधिकारिक तौर पर निर्णय ले लिया जाएगा(डॉ. जोगिंद्र सिंह,दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,23.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।