मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

दिल्लीःहिन्दू कॉलेज में रैगिंग की शिकायत

हिन्दू कॉलेज में दूसरे वर्ष के एक छात्र ने अपने वरिष्ठ छात्र पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने इसे रैगिंग की संज्ञा देते हुए प्राचार्य से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्राचार्य ने इस मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को जांच के लिए भेजा है।

शिकायत करने वाला छात्र अनुराग कुमार बीएससी फिजिकल साइंस में द्वितीय वर्ष में है। उसका आरोप है कि बुधवार को कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक राहुल नाम के छात्र जो यहां पढ़ाई पूरी कर चुका है ने उसके साथ बदसलूकी की। कई वरिष्ठ छात्रों के सामने गाली गलौज की। उसके डर से उसे वहां से भागना पड़ा। उधर कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से शुक्रवार को इसकी जांच के लिए बैठक बुलाई गई है। कमेटी की अध्यक्ष पूनम सेठी हैं। इसे रैगिंग माना जाए या नहीं इस पर विचार किया जाएगा। रैगिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि इसे उस कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है। छात्र अगर हाल ही में पास किया है तो उसका सर्टिफिकेट रोकने और मुकदमा दर्ज कराने जैसी कार्रवाई की जा सकती है(नई दुनिया,दिल्ली,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।