मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

यूपीःडिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रति कम हुआ अभ्यर्थियों का रुझान

डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रति अभ्यर्थियों का रुझान कम होने लगा है। आलम यह है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित काउंसिलिंग की रैंक 90 हजार पहुंच गई है लेकिन 23,941 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश की इच्छा जताई। यहां तक कि कई निजी संस्थान ऐसे हैं जिन्हें अभी भी छात्रों का इंतजार है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से मई में आयोजित इंट्रेंस के आधार पर 3.12 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। प्रवेश के पहले होने वाली काउंसिलिंग राजधानी समेत प्रदेश के 13 केंद्रों पर नौ जुलाई से चल रही है। 30 जुलाई तक 90 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी हैं। ए ग्रुप के लिए आयोजित काउंसिलिंग में अब तक मात्र 23,941 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश की इच्छा जताई है। प्रदेश के सभी 235 संस्थानों में ए ग्रुप की 50,143 सीटों में से 16,877 राजकीय, 7826 सहायता प्राप्त और 25,440 सीटें निजी संस्थानों के लिए निर्धारित हैं। सरकारी संस्थानों में सीटें करीब भरने की कगार पर हैं लेकिन निजी संस्थानों में अभी 5,362 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया है। संस्थानों में अभी भी 20 हजार से ऊपर सीटें रिक्त हैं। ऐसे में उनकी बची सीटें भर पाएंगी कि नहीं इसे लेकर निजी संस्थानों के मालिकों की नींद उड़ी हुई है। काउंसिलिंग में शामिल करीब 20 फीसदी छात्रों ने प्रवेश लेने से मना कर दिया जबकि 10 से 15 फीसदी छात्रों ने काउंसिलिंग में ही हिस्सा नहीं लिया। पॉलीटेक्निक के प्रति कम होते रुझान से अधिकारी भी हैरान हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।