मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अगस्त 2011

उत्तराखंडःएक दिन में तीन परीक्षाएं अभ्यर्थी असमंजस में


एक ही दिन में तीन-तीन प्रतियोगी परीक्षाएं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। रविवार 28 अगस्त को कर्मचारी चयन आयोग (स्नातक स्तर) के अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक परीक्षा व गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा भी होनी है। बीएड की परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11 बजे और अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। न्यायालय लिपिक परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक होनी है। इसके लिए राजधानी में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा भी दो पालियों में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्य आजमा रहे अभ्यर्थी इन दिनों पसोपेश में हैं। इसका कारण यह है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने तीनों प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दिया है। लेकिन परीक्षा की तिथि एक ही दिन और लगभग एक ही समय होने से अभ्यर्थी सिर्फ एक ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। तीनों परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन होने से अभ्यर्थियों में खासा रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों ने तीनों परीक्षाओं के लिए शुल्क जमा किया हुआ है। बावजूद प्रदेश के शिक्षा मंत्री खजानदास इस बात से अनभिज्ञ हैं। उनका कहना है कि इस बारे में उनके पास न तो कोई प्रस्ताव आया है और ना ही किसी अभ्यर्थी ने शिकायत की है। लिहाजा प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। उधर, शनिवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर पूरी तैयारी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की द्वारा किया जाएगा(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,27.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।