मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

लखनऊ विवि में बंद हुए तीन पीजी कोर्स

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी सीटों के मुकाबले अभ्यर्थी खासे कम नजर आए। चुनींदा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को छोड़कर बाकी विषयों के प्रति छात्र उदासीन रहे। हालत यह रही कि पर्याप्त अभ्यर्थी न आने की वजह से तीन पाठ्यक्रमों को बंद करना पड़ा, जबकि बाकी पांच पाठ्यक्रमों की कुल 206 सीटों पर महज 129 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया। जिन तीन पीजी पाठ्यक्रमों को बंद किया गया है, वे ईवेंट मैनेजमेंट, विमेन हिस्ट्री व रूरल मैनेजमेंट हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों में से प्रत्येक में 40 सीटें थीं। विवि का नियम है कि कम से कम 40 फीसदी अभ्यर्थी आने पर ही काउंसिलिंग की जाएगी लेकिन इन तीनों पाठ्यक्रमों में दो-चार अभ्यर्थी ही दाखिले के लिए पहुंचे थे। इस वजह से इन पाठ्यक्रमों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बीच दो पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की विशेष दिलचस्पी नजर आई। जनसंख्या शिक्षा एवं ग्रामीण विकास तथा क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन की 40-40 सीटों पर क्रमश: 37 व 38 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। हालांकि ह्यूमन काउंसिस एंड योगिक साइंस की 40 में से 18 और वेस्टर्न हिस्ट्री की 36 में से 16 सीटों पर ही दाखिले हुए। सोमवार को संस्कृत, जियोग्राफी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, गृह विज्ञान, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस तथा बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस के लिए काउंसिलिंग होगी। विवि अधिकारियों ने बताया कि सामान्य व आरक्षित वर्ग के सभी चयनित व प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग लविवि के नवीन परिसर स्थित जीएल गुप्ता संस्थान में होगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।