मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

चौ. चरण सिंह विश्र्वविद्यालयःमहंगी हुई तकनीकी पढ़ाई

चौ. चरण सिंह विश्र्वविद्यालय की वित्त समिति ने तकनीकी की पढ़ाई को थोड़ी महंगी करने का फैसला लिया है। सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बी. टेक) के छात्रों की फीस 70 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए करने पर मोहर लगा दी गई। वहीं एमसीए की फीस भी बढ़ाकर 55 हजार (पांच हजार सिक्योरिटी) कर दी गई है। पहली बार विवि ने सेल्फ फाइनेंसिंग में एमएड, एमपीएड और एम. फिल की फीस निर्धारित की है। वित्त समिति ने तय किया कि एमएड और एमपीएड की फीस एक समान 37 हजार, 370 रुपए होगी। वहीं एम.फिल एजुकेशन और एम.फिल फिजिकल एजुकेशन की फीस 40 हजार 370 रुपए तय की गई है। परीक्षा शुल्क वृद्धि पर फिलहाल राहत परीक्षा शुल्क में 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव बैठक में था। इस पर एक कमेटी का गठन कर दिया गया जो शुल्क वृद्धि के कारणों और जरूरतों को परिभाषित करेगी। बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर फैसला लिया गया कि शिक्षकों से संबंधित प्रो. डी. पांडेय समिति की सिफारिशों को ही लागू किया जाए। कर्मचारियों की नौ सूत्री मांगों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही अतिरिक्त पारिश्रमिक का भार कम करने की खातिर भी एक कमेटी का गठन बैठक में किया गया। छात्रों का होगा बीमा बैठक में बीटेक छात्रों का बीमा करने को हरी झंडी दे दी गई। न्यू इंडिया इंश्योरेंस को 99 रुपए प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा। इस एक्सीडेंटल पॉलिसी में छात्र को एक लाख 55 हजार तक की राहत मिल सकती है(दैनिक जागरण,मेरठ,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।