मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

BPSC परीक्षा में धांधली, छात्रों की भूख हड़ताल शुरू

बीपीएससी की 53वीं से 55 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए बीपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू की। पांच अगस्त शाम पांच बजे यह अनशन खत्म होगा। भूख हड़ताल एआईएसएफ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। छात्र मौजूदा परीक्षा परिणाम को रद्द करने व संशोधित परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे।

बताते चलें कि मंगलवार को छात्रों ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इसके अतिरिक्त गुरुवार को छात्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, बिहार के राज्यपाल, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य सक्षम लोगों को त्राहिमाम संदेश भेजेंगे(दैनिक भास्कर,पटना,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।