मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

यूपीः26 से मिलेंगे टीईटी के फार्म

टीचर इजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी)के लिए आवेदन पत्र 26 सितम्बर से प्रदेश में सभी पंजाब नेशनल बैंक में सुबह दस बजे से कार्य दिवस तक मिलेंगे। आवेदन पत्र 26 सितम्बर से 20 दिन तक मिलेंगे। जरूरत पड़ने पर आवेदन पत्रों की बिक्री की तिथि बढ़ाई जा सकती है। इस परीक्षा में करीब दस लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा संभवत: दिसम्बर में होगी प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को सौंपी है क्योंकि यूपी बोर्ड ही इतनी बड़ी संख्या वाले अभ्यर्थियों की परीक्षाएं कराता रहा है जबकि अन्य विभागों के पास इस तरह की परीक्षा कराने की जानकारी और व्यवस्था नहीं है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिए की परीक्षा में वर्ष 2010 में करीब 50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी आधार पर शासन यूपी बोर्ड से टीईटी की परीक्षा कराने में लगा हैं। इस परीक्षा में बीएड, बीपीएड, डीपीएड और बीटीसी अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड 25 सितम्बर को टीईटी परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम विस्तार से जारी करेगा(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।