मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

बिहारःशिक्षक नियुक्ति का कोटिवार आरक्षण रोस्टर तैयार

मानव संसाधन विकास विभाग ने 34,540 प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार आरक्षण रिक्तियां कर्मचारी आयोग को भेज दी है। विभाग ने ऐसा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में किया है। मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय में होनी है। आयोग को भेजे पत्र में प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी आरक्षित श्रेणी में निर्धारित पदों की संख्या के बराबर अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए तो अदालत के आदेश के अनुरूप उन शेष पदों को सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। विभाग आयोग को कुल योग्य 944205 अभ्यर्थियों की कोटिवार सूची उपलब्ध करा चुका है। विभाग ने आयोग को 34,540 पदों की जो आरक्षण-कोटिवार रिक्ति भेजी है उसके मुताबिक 177270 पद अनारक्षित, 5526 पद अनुसूचित जाति, 345 पद अनुसूचित जनजाति, 6217 पद अति पिछड़ा वर्ग, 4145 पद पिछड़ा वर्ग तथा 1037 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए है। विभाग के संयुक्त निदेशक व प्रवक्ता आर.एस.सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सामान्य वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग महिला के अधीन ही नियुक्ति की जायेगी(दैनिक जागरण,पटना,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।