मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 सितंबर 2011

डीयू में गणित के शिक्षक पढ़ा रहे कंप्यूटर

दिल्ली विश्वविद्यालय में नई नियुक्ति न हो पाने से गणित के शिक्षकों को कंप्यूटर पढ़ाना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा खामियाजा छात्रों को हो रहा है। यही नहीं कंप्यूटर का इंफ्रास्ट्रक्चर कई कॉलेजों में अभी बेहतर अवस्था में नहीं है इसलिए कॉलेजों ने ऑनलाइन फॉर्म शुरू करने की व्यवस्था को भी ठुकरा दिया था।

जाकिर हुसैन कॉलेज के प्राचार्य अस्लम परवेज का कहना है कि कॉलेजों में कंप्यूटर का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह बेहतर नहीं है। कॉलेज में कंप्यूटर पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या भी अधिक नहीं है जिस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गणित के शिक्षकों को कंप्यूटर पढ़ाना पढ़ रहा है। विश्वविद्यालय को हमने इस बात की गुजारिश की है वह शिक्षकों की व्यवस्था करें ताकि छात्रों को कंप्यूटर का बेहतर ज्ञान उपलब्ध कराया जा सकें।साउथ कैंपस के एक कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इस बार कॉलेजों में संख्या से अधिक छात्रों की भर्ती हो गई है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता इतने छात्रों को बेहतर पढ़ाई उपलब्ध कराना है। वहीं कंप्यूटर इंफ्रास्ट्रक्चर के हालत कॉलेज में सही नहीं है। कॉलेज में शिक्षकों की कमी नहीं है(हिंदुस्तान,दिल्ली,25.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।