मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

जम्मूःहाईटेक बनाओ हॉस्टल नहीं तो फिर होगा हल्ला-बोल

होस्टल में सुविधाओं के अभाव के विरोध में जीजीएम साइंस कालेज ने स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए करीब आधे घंटे तक प्रिंसिपल कार्यालय का घेराव किया।

स्टूडेंट्स का आरोप था कि होस्टल में सुविधाओं की भारी किल्लत है। न तो वहां स्वच्छ खाने और पीने की व्यवस्था है और न ही कमरों व अन्य जगहों पर सफाई है। इस कारण उन्हें हर समय बीमार होने का खतरा बना रहता है। इस बारे में कई बार कालेज प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा हर बार शून्य ही रहा। बाद में प्रदर्शनकारियों ने प्रिंसिपल से बात कर अपनी मांगें उनके सामने रखीं। प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि जल्द होस्टल की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जाएगा।
वहीं स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सब ठीक न हुआ तो वो फिर से प्रदर्शन करेंगे(दैनिक भास्कर,जम्मू,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।