मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

देहरादूनःसुद्घोवाला पालिटेक्निक बनेगा इंजीनियरिंग कालेज

तकनीकी शिक्षा मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं का तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए पिथौरागढ़ में इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की जाएगी और सुद्धोवाला महिला पालिटेक्निक को ग‌र्ल्स इंजीनियरिंग कालेज बनाया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधान सभा में विभागीय कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। श्री रावत ने कहा कि पालिटेक्निक संस्थानों में 50 सीटों वाले महिला छात्रावास भी बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार की एक योजना के अंतर्गत 38 प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनमें पालिटेक्निक संस्थानों का सुदृढ़ीकरण, आधुनिक उपकरण क्रय की योजना है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल दो पालिटेक्निक कुमाऊं तथा दो गढ़वाल में आदर्श पालिटेक्निक के रूप में विकसित किए जाएं, जिन्हें अन्य के लिए प्रेरणा के रूप में प्रदर्शित किया जा सके, जो सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में पहचान बना सकें। उन्होंने तकनीकी विश्र्व विद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। समय पर काम पूरा न होने पर निर्माण एजेंसी पर पेनल्टी लगाई जाए। तकनीकी विवि में प्रतिनियुक्ति के बजाय नियमित नियुक्ति की जाए। विभागीय ढांचा पूरा किया जाए(दैनिक जागरण,देहरादून,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।