मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

छत्तीसगढ़ःमेडिकल कॉलेज खोलने को चार ने दिखाई रुचि

प्रदेश के कई जिलों में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए चार संस्थाओं ने दिलचस्पी दिखाई है। चारों संस्थाओं ने अपना प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रस्ताव का बारीकी से परीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा बंगलुरू की एक प्रसिद्ध संस्था समेत पांच संस्थाओं ने नक्सल क्षेत्रों में दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों को पीपीपी मॉडल के तहत ठेके पर चलाने का प्रस्ताव दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले माह ही राज्य के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं वहां पीपीपी मॉडल के तहत कॉलेज खोलने के लिए आवेदन मंगवाए थे। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल समेत चार संस्थाओं ने मेडिकल कॉलेज खोलने पूरा प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को दिया है। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि जिन संस्थाओं ने प्रस्ताव दिए हैं वे तकनीकी रूप से सक्षम हैं भी या नहीं। पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही फाइल आगे बढ़ाई जाएगी(दैनिक भास्कर,रायपुर,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।