मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में दर्जनों स्कूलों में रिक्त हैं प्राचार्य व लिपिक के पद

उत्तर पश्चिम ए एवं बी जिले के स्कूलों में प्रधानाचार्य के छह दर्जन से अधिक व लिपिक के कई पद पिछले एक दशक से रिक्त हैं। इससे स्कूल के तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ढका गांव स्थित गर्वनमेंट ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल, सर्वोदय बाल विद्यालय राणा प्रताप बाग, सर्वोदय कन्या विद्यालय गुरु तेग बहादुर नगर, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आजादपुर, जहांगीरपुरी स्थित ए, डी, के ब्लॉक के सरकारी स्कूल, कादीपुर स्थित गर्वनमेंट ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल, पल्ला माजरा स्थित सरकारी स्कूल, सिरसपुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय, मंगोलपुरी, सुलतानपुरी, पूंठ कलां, शाहबाद डेरी सहित कई स्कूलों में उप प्रधानाचार्य ही कामकाज संभाल रहे हैं।

खाली पड़े लिपिक पद : 
रोहिणी सेक्टर-26 स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय, सिरसपुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लिपिक के पद स्वीकृत नहीं हैं। ऐसे में लिपिक के कार्य शिक्षक एवं उप प्रधानाचार्य को करने पड़ रहे हैं। स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने बताया कि लिपिक के भी कार्य निबटाने में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्य भगवान दास ने बताया कि स्कूल में लिपिक पद स्वीकृत कराने के संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है। अभिभावक शिक्षक संघ सुलतानपुरी के सदस्य प्रमोद मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के स्कूल दो पालियों में संचालित किए जाते हैं, जिसकी एक पाली में करीब ढाई हजार बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन स्कूल) सुरेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य के पदों के भर्ती की प्रक्रिया के संबंध में सचिवालय में विचार चल रहा है। जबकि लिपिक के पदों को भरने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। उन्होंने आगामी दो माह के अंदर रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है(दैनिक जागरण,दिल्ली,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।